संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने सभी एसओ से गूगल मीट के माध्यम से बैठक की। जिसमें महिला सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फुट-पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त नियमित व प्रभावी बनाने पर जोर दिया। एसपी ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, कानूनी सहायता, साइबर सुरक्षा आदि क्षेत्रों में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत जताई। विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जागरूकता रैलियां एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन करने की सलाह दी। जिला प्रशासन के जरिए महिला हेल्प डेस्क, टोल-फ्री नंबर एवं त्वरित पुलिस सहायता की व्यवस्थाएं सशक्त की गई है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्व...