मुजफ्फर नगर, जून 12 -- जिला अस्पताल में क्लब फुट जागरूकता दिवस का आयोजन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर कुल 17 बच्चों की जांच की गई, जिनमें से सात बच्चों के टेढ़े पैरों (क्लब फुट) का प्लास्टर किया गया, जबकि अन्य 10 बच्चों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए जूते प्रदान किए गए। क्लब फुट (टेढ़े पंजे) एक जन्मजात विकृति है, जिसमें शिशु के जन्म के समय एक या दोनों पांव अंदर की ओर मुड़े होते हैं। इलाज की अनुपस्थिति में यह स्थिति बच्चे की चलने-फिरने की क्षमता पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है।जिला अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से इस रोग का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है। हर मंगलवार को कमरा संख्या 09 में पूरी तरह से नि:शुल्क उपचार किया जाता है। कैम्प के दौरान डा. उबैद सिद्दीकी, टेक्नीशियन लोकेश और अनुष्का फाउंडेशन के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मनीष जोशी ने बच्चों की ज...