आगरा, सितम्बर 27 -- नेशनल हाईवे पर कैलाश मंदिर मोड स्थित फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार की सुबह एक सिपाही का अर्द्धनग्न हालत में शव मिला। पास ही चूहे मारने की दवा पड़ी थी। सिपाही की पहचान 35 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में हुई। वह मूलत: बुलंदशहर का निवासी था। उसकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। 26 जून 2025 से लगातार गैर हाजिर चलने पर उसे निलंबित किया गया था। ग्राम सूजापुर पूठा, शिकारपुर (बुलंदशहर) निवासी विवेक कुमार वर्ष 2015 बैच का सिपाही था। 27 जुलाई 2024 को गैर हाजिर होने पर उसे पिनाहट थाने से निलंबित किया गया था। उसकी आमद पुलिस लाइन में हुई थी। बहाली के बाद कुछ माह उसने ड्यूटी की। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि सिपाही 26 जून 2025 को आकस्मिक अवकाश पर गया था। उसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। गैर हाजिर रहने पर उसे डीसीपी हेडक्वाटर ने निलंबित किया था...