लातेहार, अक्टूबर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन केचकी में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अबतक नहीं कराया जा सका है। इससे उक्त स्टेशन से सफर करने वाले रेलयात्री अपनी जान जोखिम में डाल सफर करने को विवश हैं। मालूम हो कि केचकी स्टेशन में अप और डाउन ट्रेनों के लिए दो प्लेटफार्म हैं। फुट ओवर ब्रिज के अभाव में यात्रियों को रेलवे की सफर करने के लिए पैदल ही रेललाइन पार कर प्लेटफार्म नं एक से दो पर जाना पड़ता है।ऐसे में रेलयात्रियों के साथ कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। खासकर तब,जब पैसेंजर ट्रेन के आने वक्त बीच लाइन में कोई मालगाड़ी खड़ी रहती है।उस वक्त महिला और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को रेललाइन पार करना काफी मुश्किल हो जाता है।आसपास के लोगों की माने तो ...