बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन स्थित नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज पर इन दिनों अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताया गया है कि स्थानीय कुछ लोगों द्वारा फुट ओवरब्रिज पर खुलेआम साइकिल चलायी जाती है। इस दौरान उक्त फुट ओवरब्रिज से आने-जाने वाले यात्री साइकिल की चपेट में आने से चोटिल होते रहते हैं। संबंधित पुलिस प्रशासन भी इस मामले में उदासीन बना है। इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...