हापुड़, मई 4 -- गढ़-मेरठ हाईवे पर स्थित गांव लोधीपुर सोभन में फुट ओवरब्रिज और पुराने हाईवे की मरम्मत की मांग को लेकर भाकियू संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एनएचएआई पीडी और तहसीलदार ने किसानों की समस्या सुनी। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोधीपुर में स्थित लाला बाबू बैजल इंटर कॉलेज में रविवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरनजीत सिंह ने कहा कि गढ़ मेरठ हाईवे 709ए का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कई स्थानों पर जनहित में कार्य नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोधीपुर सोभन में हाईवे किनारे स्थित दो विद्यालय हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं, फुट ओवरब्रिज न होने के कारण छात्रों को सडक़ पार करने में ...