मऊ, मई 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के कार्यालय पर हुई। बैठक के दौरान नगर में व्याप्त समस्याओं के बाबत चर्चा की गई। व्यापारियों ने रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज और नगर में रोडवेज भवन बनाने की मांग उठाई। व्यापारियों ने कहा कि रेलवे फाटक पर ट्रेनों के क्रॉसिंग के दौरान फाटक बंद हो जाने से नगर के शहीद चौराहे से लेकर करहां मोड़ तक आए दिन जाम लग जाता है। इस कारण व्यापारियों, बुनकरों, किसानों तथा आम जनों को पैदल चलकर रेलवे फाटक पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल ने रेल मंत्रालय से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है। ताकि आमजन आसानी से बंद रेलवे फाटक को पार कर सके। इसी प्रकार मुहम्मदाबाद गोहना में आमजनों की जरूरत को पूरा करने ...