शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर फुट ओवरब्रिज और लगभग इतनी ही दूरी पर दूसरी ओर आरओबी मौजूद है। इसके बावजूद लोग जल्दबाजी में सुरक्षित रास्ते छोड़कर रेलवे पटरी पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यही लापरवाही बार-बार हादसों की वजह बन रही है। हादसे के बाद भी लोगों की मनमानी थमी नहीं। कुछ बाइकर्स प्लेटफार्म पर बाइक लेकर चलते हुए नजर आए और अवैध रास्ते से दूसरी ओर निकल गए। सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी के बाद भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। यह दृश्य बताता है कि लोग अपने ही जीवन के प्रति कितने लापरवाह हो चुके हैं। रेलवे और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षित विकल्पों के बावजूद खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल गंभीर चिंता का विषय है। यदि समय रहते सख्ती नहीं बरती गई तो ऐसे हादसे दोहराए जाने की आशंका बनी रहेगी।

हिं...