प्रयागराज, जून 25 -- गोरखपुर से प्रयागराज आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) के दो कोच का शीशा कैसे चटका, यह सीसीटीवी फुटेज से भी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसकी जांच करने प्रयाग आरपीएफ के दरोगा संदीप यादव गोरखपुर गए थे। बुधवार को उन्होंने वंदे भारत के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। लेकिन कहीं से भी पता नहीं चला कि उसका शीशा कैसे चटक गया। आरपीएफ ने ट्रेन में ड्यूटी करने वाले रेलकर्मियों का बयान भी दर्ज किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ से वंदे भारत चली तो सबकुछ ठीक थी। फाफामऊ से गुजरने के बाद उनकी नजर खिड़की पर पड़ी। उस वक्त पता चला कि शीशा चटका है। बता दें कि बीते सोमवार सुबह ट्रेन नंबर 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चली थी। प्रयागराज पहुंचने से पहले कोच संख्या सी-2 के सीट नंबर 23, 24 और सी-4 के सीट नंबर 33, 34 का कांच चटक गया था।...