नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, का.सं.। पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ ने महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 12 किलोमीटर लंबी सीसीटीवी फुटेज खंगालकर स्कूटी की मदद से उनकी पहचान की। डीसीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, शिव कुमार और मुबारक के पास से दो मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन मिले। 20 नवंबर को मधु विहार में महिला का बैग झपटने के बाद दोनों पर पुलिस की नजर गई। उत्सव ग्राउंड से पकड़े गए आरोपियों ने माना कि वे चोरी की बाइक पर महिलाओं को निशाना बनाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...