लखनऊ, अगस्त 13 -- गोमतीनगर जी-20 चौराहे पर बाइकर्स गैंग द्वारा 19 वर्षीय जमान हसन को कुचलकर मारने के मामले में पुलिस की तफ्तीश सीसी फुटेज और आरोपितों की लोकेशन पर टिकी है। इसके साथ ही पुलिस अब जमान की पोस्मार्टम रिपोर्ट पर भी विशेषज्ञों से सलाह लेगी। पुलिस विशेषज्ञों से सलाह लेकर यह पता लगाएगी कि पीएम के अनुसार जमान की मौत का कारण क्या है? वह हादसा है अथवा हत्या। पुलिस ने दोनों बिंदुओं पर तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी आदर्श और सोनू के बारे में जानकारी जुटा रही है। जमान के दोस्त अमान ने बताया था कि आदर्श मड़ियांव और सोनू जानकीपुरम का रहने वाला है। दोनों के पते का पुलिस की एक टीम तस्दीक कर रही है। एक टीम को घटनस्थल जी-20 और चौराहे को जाने वाले मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश के लिए लगाया गया है। पुलिस सीसी फुटेज से भी साक...