लखनऊ, अगस्त 20 -- राज्य सरकार ने फुटवियर, लेदर और नॉन लेदर क्षेत्र विकास नीति-2025 के सहारे उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने जा रही है। इससे निजी क्षेत्र में फुटवियर लेदर पार्क खोलने का बढ़ावा मिलेगा। इन पार्कों को निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय सहायता और टैक्स में छूट दी जाएगी। इन पार्कों को विकसित करने वाले विकासकर्ताओं को 25 प्रतिशत या अधिकतम राशि के रूप में वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह मदद पार्क के आकार के अनुसार होगी। राज्य सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना कराना चाहती है। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। फुटवियर और लेदर क्षेत्र को वैश्विक पहचान मिलेगी। यह नीति अधिसूचना जारी होने की तिथि से पांच साल तक लागू रहेगी। इसके तहत सभी नए प्रोजेक्ट, विस्तार या वि...