नई दिल्ली, जून 14 -- Bata India share price: फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के शेयर भले ही फ्लैट हों लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाटा इंडिया के शेयर की कीमत 1215 रुपये थी। हालांकि, ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर 1270 रुपये के पार जा सकता है।क्या है टारगेट ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने बाटा इंडिया के शेयर की कीमत 1275 रुपये तय की है। इस ब्रोकरेज ने शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। अप्रैल 2025 में इस शेयर की कीमत 1136.40 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1632 रुपये था।कैसे रहे तिमाही नतीजे हाल ही में फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया ने कहा कि 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में परिचालन लाभ 36 प्रतिशत घटकर 37 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्...