एटा, नवम्बर 17 -- जिला फुटबाल संघ ने राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान पर सोमवार को अंडर -16 , 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरएम संजीव कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रथम मैच रजत एकादश एवं हिमांशु एकादश के मध्य खेला गया। इसमें दोनों टीमें 2-2 स्कोर से बराबर रही। दूसरा मैच अभी एकादश एवं और प्रांशु एकादश के बीच खेला गया। अभी एकादश 1-0 से विजयी रही। तीसरा मैच रजत एकादश और प्रांशु एकादश के बीच खेला गया, जो 1-1 से बराबर पर रहा। विजेता एवं उपविजेता टीम खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमांशु, अभि, सौरभ, अभिषेक, रजत, बालिकाओं में दीक्षा ,काजल, दिव्या, वैष्णवी, खुशबू आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया। जिला फुटबाल संघ सचिव र...