नोएडा, जुलाई 1 -- नोएडा प्रमुख संवाददाता। लड़कों के राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए तीन जुलाई को ट्रायल होगा। जिला स्तर का यह ट्रायल सेक्टर-50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में आयोजित किया जाएगा। यहां से चयनित खिलाड़ियों को मेरठ में आखिरी ट्रायल देना होगा। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव वाजिद अली ने बताया कि यहां से चुने गए खिलाड़ियों को मेरठ में ट्रायल देना होगा। यहां चयनित खिलाड़ी प्रदेश के संभावित खिलाड़ियों में शामिल होंगे। सात जुलाई से अभ्यास शिविर आयोजित किया जाएगा। अभ्यास शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रदेश टीम में चुने जाएंगे। जिले के ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को चार पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाने होंगे। पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों को साथ में सीआरएस नंबर लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...