सहरसा, अप्रैल 29 -- सहरसा, मनीष कुमार सिंह। महिषी प्रखंड अंतर्गत फुटबॉल स्टेडियम और एथलेटिक्स ट्रेक बनेगा। जिससे महिषी प्रखंड के खिलाड़ियों को सुविधा होगी। स्थानीय खेल प्रतिभा फुटबॉल और एथलेटिक्स मे अपने खेल के माध्यम से से देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे।मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत महिषी के राजकमल खेल मैदान में फुटबॉल स्टेडियम और दो सौ मीटर का एथलेटिक्स ट्रेक बनेगा।बिहार सरकार खेल विभाग द्वारा इसके निर्माण पर खर्च होने वाली करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।इस परियोजना को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना में शामिल किया गया है। जिसका अनुमानित बजट 3.46 करोड़ रुपये है। एथलेटिक्स ट्रैक के साथ फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के फुटबॉल खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। उन्हें प्रशिक्षण के लिए अच...