जमशेदपुर, दिसम्बर 17 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर फुटबॉल स्कूल में अंडर-9 वर्ग की खिलाड़ी शिवान्या महतो तेजी से उभरती प्रतिभा के रूप में पहचान बना रही हैं। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण ले रही शिवान्या अपने बैच की दो लड़कियों में से एक हैं, जो लड़कों के साथ अभ्यास कर रही हैं। जमशेदपुर सुपर लीग में डेब्यू करते हुए उन्होंने ऑल-बॉयज टीम के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई। शिवान्या के माता-पिता रितेश कुमार महतो और उत्तरा रानी महतो का सपना है कि वह एक दिन भारतीय फुटबॉल टीम के लिए खेलें। उनका कहना है कि जमशेदपुर फुटबॉल स्कूल और जेएसएल जैसे मंच शिवान्या को बेहतर कोचिंग, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...