नई दिल्ली, अगस्त 18 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक अद्भुत नमूना चीन में देखने को मिला है। चीन ह्यूमनॉइड रोबोट्स का ओलंपिक करवा दिया। अपनी तरह के इस पहले अंतरराष्ट्रीय इवेंट में 16 देशों की 280 टीमों ने हिस्सा लिया। इस 'ओलंपिक' में 500 से ज्यादा रोबोट शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक रोबोट्स गेम्स देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे थे। इस इवेंट के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से रोबोट फुटबॉल खेल रहे हैं। बॉक्सिंग रिंग में एक दूसरे पर अटैक करते हैं और रेसिंग ग्राउंड में भागते नजर आते हैं। चीन की राजधानी बीजींग में यह इवेंट गुरुवार को शुरू हुआ था। चार दिन चला वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स रविवार को खत्म हो गया है। पांच-पांच की टीम वाले फुटबॉल में चीन के शिंगुआ हेफेस्टस् रोबोट्स ने जीत हासिल की। वहीं तीन-त...