बोकारो, मई 20 -- बीएसएल का समर कोचिंग कैंप का आयोजन सोमवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में फुटबॉल समेत हैंडबॉल, एथलेटिक्स व तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षक की सहायता से दी जा रही है। जिसमें फुटबॉल का कोचिंग सेल फुटबॉल अकादमी के सहायक कोच मदन राम की सहायता से बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फुटबॉल के समर कैंप में 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग तक के कुल 62 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिन्हें फुटबॉल को किक मारने, बॉल को रोकने, उसे थ्रो करने व पास करने की विधि नए तरीके से बताई जा रही है। सबसे पहले बच्चों को वार्म अप कराकर उन्हें फुटबॉल मारने की विधि को बताया गया। इसके बाद बच्चों को अलग अगल ग्रुप बनाकर उन्हें मैच खेलाकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बच्चों को फुटबॉल खेलने का गुर सिखाया गया। इसी प्रकार...