मधुबनी, जून 8 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन मधुबनी के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा फुटबॉल के स्तर को नीचे से निखारने एवं तरासने के लिए "फुटबॉल समर कैंप" का आयोजन किया जा रहा है। मधुबनी शहर के आर के कॉलेज ग्राउंड में प्रथम बार 15 दिवसीय फुटबॉल कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह 10 जून से 24 जून तक चलेगा। "फुटबॉल समर कैंप" में 10 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों और सीनियर बच्चों को प्रात: 6: 30 से 8:30 एवं संध्या 4 से 6 बजे तक मान्यता प्राप्त कोच द्वारा फुटबॉल के विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से हम इस आयु वर्ग के सभी बच्चों और उनके अभिवावकों से अपील करना चाहते हैं कि वे जिले में आयोजित हो रहे पहले फुटबॉल समर कैंप में अधिक संख्या में भाग लें और समर कैंप के आयोजन को सफल बनाए। वहीं एसोस...