शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताओं के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को द रेनेसां एकेडमी मैदान में जिला क्रीडा अधिकारी एसपी बामनिया ने कहा कि खिलाड़ियों ने पूरी लगन के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। जो खिलाड़ी नहीं जीत सके वह अपना मनोबल नहीं गिरी और दोबारा कड़ी मेहनत करें। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह ने कहा कि सभी बच्चे आउटडोर गेम को अपनाएं जिससे कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो सके। शिक्षक बृजमोहन यादव की देखरेख में प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें फुटबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में सत्येंद्र ग्लोबल एकेडमी, बालिका वर्ग में नगर तिलहर, जूनियर वर्ग में नगर तिलहर, वेटलिफ्टिंग 49 किलो ...