पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पुलिस स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन पलामू सांसद विष्णु दयाम राम अपने सहयोगियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। सांसद खेल महोत्सव के तहत अपने संसदीय क्षेत्र क्रमशः पलामू एवं गढ़वा जिले में सांसद विष्णु दयाल राम के सौजन्य से अनेक ग्राम पंचायतों, प्रखंडो एवं विधानसभाओं में 2 नवंबर से ही विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है,जो 14 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसी क्रम में सांसद ने गुरुवार को पुलिस स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल खेल का भी दर्शकों के साथ लुफ्त उठाया। मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान से प्रभावित होकर युवाओं को खेल और फिटनेस क...