एटा, अगस्त 29 -- जिला फुटबॉल संघ की ओर से शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान पर फुटबाल मैच खेला गया। एआरएम संजीव कुमार, उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच अनूप द्विवेदी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संसाधनों के अभाव में कड़े परिश्रम के बाद उनको उपलब्धियां प्राप्त हुई। उनके कार्यकाल में भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में तीन बार वर्ष 1928, 1932, 1936 में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वर्ष 1956 में उन्हें भारत सरकार ने पदम्भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्ष 2012 में 29 अगस्त उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में देवेंद्र चौधरी बंटी, राजीव यादव, शिवकुमार द्विवेदी, सुशील यादव, मनीष दुबे, राम बहादुर, अनिल कुमार, आलोक शर्मा, डॉ. अनुमित द्विवेदी, विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ...