नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत की जनसंख्या करीब 150 करोड़ है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, जबकि एक देश भी है, जिसकी जनसंख्या करोड़ तो छोड़िए एक मिलियन भी नहीं है। महज डेढ़ लाख की जनसंख्या वाला कुराकाओ देश अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में खेलेगा। इस तरह कुराकाओ ने एक नया इतिहास लिख दिया है। कुराकाओ अब ऐसा देश बन गया है, जो सबसे कम आबादी वाला देश होगा, फीफा वर्ल्ड कप में खेलेगा। कुराकाओ ने जमैका के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस तरह से वह फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश बन गया है। कुराकाओ के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार पिछली जनवरी तक देश की जनसंख्या 156,115 थी। इससे पहले विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने वाला ...