मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला फुटबॉल का लीग मैच शुक्रवार को शीतलपुर मैदान और मय पीर पहाड़ के मैदान में खेला गया। शीतलपुर मैदान में एलेवन स्टार मुबारक चक और बनबरसा टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें एलेवन स्टार मुबारक चक की टीम 7-0 गोल से विजयी रही। एलेवन स्टार मुबारक चक के खिलाड़ी मो. ने 2 गोल किए। जिसे मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, राम रक्षा यादव, शुभम कुमार एवं आशीष कुमार थे। वही मय पीर पहाड़ मैदान में यंग स्टार मुबारक चक और किसान क्लब वरदह के बीच मैच खेला गया। जिसमें यंग स्टार मुबारक चक की टीम एक गोल से विजयी रही। मो. शाद ने 38 वें मिनट में शानदार गोल किया। निर्णायक मंडली में राहुल कुमार, अजय कुमार, सुधांशु कुमार, सुनील शर्मा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...