मुरादाबाद, मार्च 4 -- मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पिछले आठ दिन से अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल विमेंस लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के नवें दिन मंगलवार को एक ही मैच खेला गया। मैच आशीष बालविध्या मंदिर व नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच खेला गया। पहले हॉफ में दोनों ही टीमों ने पूरे जोश से एक दूसरे पर आक्रमण किये पर कोई भी टीम गोल करने में असफल रहीं। जबकि खेल के दूसरे हॉफ में आशीष बालविध्या की फारवर्ड नीतू ने रक्षा पंक्ति को छकाकर गोल किया। जबकि नजराना गर्ल्स कॉलेज की टीम गोल करने में असफल रही। इस तरह ये मैच आशीष बाल विध्या ने 1-0 से जीत लिया। दूसरा मैच मेथोडिस्ट और सावित्री बाई फुले के बीच खेला जाना था। लेकिन मेथोडिस्ट की टी...