आरा, दिसम्बर 27 -- दूसरा सेमीफाइनल मैच आज दक्षिण इकौना फुटबॉल क्लब बनाम आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ के बीच आरा, निज प्रतिनिधि। जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के तत्वावधान में आयोजित राधाशरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025 -26 का पहला सेमीफाइनल मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा बनाम एथलेटिको आरा के बीच खेला गया। यह मैच अंत तक रोमांचक रहा। पेनाल्टी शूटआउट में शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा ने एथलेटिको आरा को 5-2 से हरा फाइनल में स्थान बनाया। मैच के मुख्य अतिथि भोजपुर फुटबॉल संघ के संरक्षक अशोक मानव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। मैच बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा ने एथलेटिको आरा को 5-2 से हरा फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक के रूप में सुजीत कुमार, डॉ रंजन कुमा...