नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Motorola Razr FIFA World Cup 2026 Edition Flip: फीफा वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अब बस कुछ ही महीनों में होने वाला है। आने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप के हिस्से के तौर पर, मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल के जरिए यूनाइटेड स्टेट्स के लिए एक स्पेशल एडिशन रेजर स्मार्टफोन के आने का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। यह लेटेस्ट फ्लिप-स्टाइल स्मार्टफोन मॉडल अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। खुद कंपनी ने वीडियो टीजर के जरिए इसके आने की जानकारी दी है।मोटोरोला का रेजर FIFA वर्ल्ड कप 2026 एडिशन फ्लिप स्मार्टफोन - 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। अपकमिंग Motorola Razr FIFA World Cup 2026 Edition स्मार्टफोन ब्रांड के Razr 2025 (या Razr 60) मॉडल पर आधारित होने की उम्मीद है, और हालांकि इसका डिजाइन अभी भी पता नहीं चला है, लेकिन टीजर वीडियो में इसकी एक झलक दिखा...