छपरा, जनवरी 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर के खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय श्रीनाथ बाबा खेल महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला खेला गया। दूसरे दिन महिला टीम सेमरिया एवं महिला टीम सारण के बीच हुए इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को पूरे समय तक बांधे रखा। निर्धारित एक घंटे दस मिनट के खेल में दोनों ही टीमें कई बार गोल करने के करीब पहुंचीं, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपरों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। बराबरी पर समाप्त हुए इस संघर्षपूर्ण मुकाबले का निर्णय टाई ब्रेकर के माध्यम से किया गया, जिसमें सेमरिया टीम ने संयम और सटीकता का परिचय देते हुए सारण टीम को 04-03 से पराजित कर जीत अपने नाम कर...