मधेपुरा, फरवरी 26 -- मधेपुरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव फुटवॉल मैदान मठाही में फुटवॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का दीप जलाकर शुभारंभ मठाही के मुखिया नवीन कुमार ने क ी। मैच टाउन क्लब मधेपुरा बनाम सहरसा के बीच खेला गया। जिसमें मधेपुरा 2-0 से विजयी रही। मंगलवार क ो मधेपुरा बनाम मठाही के बीच मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मधेपुरा 2-1 से विजयी रही। इसी तरह खगड़िया- पूर्णिया के बीच मैच खेला गया, जिसमें खगड़िया ने 3- 0 से विजयी रही। 26 फरवरी क ो दौड़ व लड़का का फाइनल मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...