भभुआ, जुलाई 8 -- साइकिलिंग रेस में बड़गांव खुर्द के जय सिंह को मिला प्रथम स्थान अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के स्थित राज्य संपोषित प्लस टू विद्यालय अधौरा में चल रही तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फुटबॉल मैच के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालय के चयनित बच्चों ने पिछले शनिवार से ही अपनी कला का प्रदर्शन विभिन्न खेलों के माध्यम से किया। प्रतियोगिता बीडीओ सह बीईओ कुन्दन कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया गया। फुटबॉल का पहला मैच बड़गांव खुर्द आवासीय विद्यालय तथा बहेरा विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें बड़गांव खुर्द के बच्चों ने 3-1 गोल से बहेरा की टीम को पराजित किया। दूसरा मैच बड़गांव खुर्द आवासीय विद्यालय तथा देवरी आवासीय विद्यालय के बच्चों के बीच खेला गया, जिसमें बड़गांव खुर्द की टीम ने देवरी को 2-0 स...