गोरखपुर, मार्च 19 -- सरदारनगर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर के मजीठिया स्टेडियम में मंगलवार को तीन दिवसीय स्व. ओटेलाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सरदार सुखदेव सिंह मजीठिया ने किया। उद्घाटन मैच में बांसगांव व पीपीगंज के बीच खेला गया, जिसमें बांसगांव ने पीपीगंज की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया। दूसरा मैच बेलवार व अकुलही फाइटर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बेलवार ने अकुलही फाइटर क्लब टीम को 3-0 से हरा दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मजीठिया ने कहा कि यह मजीठिया मैदान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को दिया है। इसी मैदान से नामी खिलाड़ी देश का नाम रोशन किए है। खेल का आयोजन होते रहना चाहिए। खेल से अनुशासन व एकता की भावना जागृत होती है।आयोजक जनार्दन निषाद ने अतिथियों का स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इ...