बिजनौर, दिसम्बर 2 -- नगीना। याद-ए-ख़लील ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में कोटद्वार गढ़वाल ने कादराबाद से 2-0 गोल से मैच जीता। दूसरा मैच नगीना व मुज़्ज़फ़रनगर भोपा के बीच खेला गया जिसे 2-0 से मुज़्ज़फ़रनगर भोपा ने जीत लिया। सोमवार के चौथे दिन याद-ए-ख़लील ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट मे पहला मेच कोटद्वार गढ़वाल व कादराबाद के बीच हुआ जिसमें 2-0 से कोटद्वार गढ़वाल ने कादराबाद को हराकर मैच जीत लिया तथा दूसरा मैच नगीना व मुज़्ज़फ़रनगर भोपा के बीच खेला गया मुज़्ज़फ़रनगर भोपा ने 2-0 से नगीना को पराजीत कर मैच जीत लिया। सोमवार के मैच में रेफ्री बाहर आलम लाइनमैन निसार अहमद व सुभाष कपूर उर्फ़ पप्पी रहे। इस अवसर पर राकेश कर्णवाल,पूर्व सभासद गफ्फार, नौशाद अप्पा , अजीम सीनियर, निसार अहमद,शमशाद, शाकिर, जहांगीर,आबिद,शेख़ जमशेद, चाँद भाई,काका अंसारी,जहांगीर खलीफा,शाकिर उस्मान...