देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कॉलेज, सिटी यंग्स और वुल्वस एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके साथ ही छह टीमें सुपर लीग में पहुंच गई हैं। शनिवार को पवेलियन ग्राउंड में मुकाबले खेले गए। पहले मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी ने 01-0 से जीत दर्ज कर पूरे अंक अर्जित किए। स्पोर्ट्स कॉलेज के मयंक ने 45वें मिनट में किए एक गोल के सहारे टीम को 01-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे मैच में सीटी यंग्स ने दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब को 01-0 से हराया। मैच का एक मात्र गोल कुनाल ने 13वें मिनट में किया। तीसरे मैच में वुल्वस एफसी ने स्पोर्ट्स हास्टल एफसी को 01-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल वुल्वस एफसी के स...