बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- फुटबॉल में सरदार बिगहा स्कूल की टीम ने मारी बाजी कबड्डी और एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन नूरसराय, निज प्रतिनिधि। सरदार बिगहा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स में कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल खेल में अंडर-14 वर्ग में सरदार बिगहा विद्यालय की टीम ने और अंडर-16 वर्ग में मिरचाइगंज सकरौढा विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी में अंडर-14 बालक वर्ग में मेयार विद्यालय और अंडर-16 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुजफ्फरपुर विजेता बने। दौड़ प्रतियोगिता में भी छात्रों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अंडर-16 100 मीटर बालक वर्ग में राम गणेश कुमार (हाई स्कूल नूरसराय), बालिका वर्ग में पुतुल कुमारी (मध्य विद्यालय चं...