रांची, अगस्त 24 -- रांची। डीएसपीएमयू खेल मैदान में रविवार को डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। हाथुकोट्ठा सतियारी टोली ने पहले मैच में बांधगाड़ी की टीम को 4-0 से पराजित कर दिया। अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दूसरे मैच में दीपक ब्रदर्स चितरकोटा की टीम ने दीपक ब्रदर्स बुढ़मू की टीम को 1-0 से हराया। विजेता टीम के लिए एकमात्र गोल रोहित तिग्गा ने किया। वे प्लेयर ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...