फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत अंडर-11व 14 आयुवर्ग में विभिन्न खेलों के मुकाबले कराए गए। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि एनआईटी पांच स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ के स्कूलों की अंडर-14 बालिकाओं की फुटबाल प्रतियोगिता कराई गई। वहीं फरीदाबाद खंड के विद्यालयों की सतयुग दर्शन विद्यालय में वॉलीबॉल के मुकाबले कराए गए। वहीं एनआईटी दो स्थित राजकीय हाई स्कूल में खो-खो के और बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर तीन स्थित तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बास्केटबॉल में मुकाबले संपन्न कराए गए। इसके ...