बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- खालोर स्टेडियम अनूपशहर में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीबीनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फुटबॉल में कॉलेज की जूनियर वर्ग और सबजूनियर वर्ग की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के विजयी होने पर कॉलेज में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज बीबीनगर के शारिरिक शिक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कालेज की टीम ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार ने विजेता टीम को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...