बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल खेल का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच कोशी बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया गया। यह 1-1 गोल से बराबरी पर रहा। कोशी की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-13 रिशु कुमार ने किया वहीं सारण की ओर से एक गोल जर्सी नंबर-11 हैप्पी ने किया। दूसरा मैच दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के बीच खेला गया। इसमें किसी टीम ने एक भी गोल नहीं किया। मैच का नतीजा ड्रा रहा। तीसरा मैच तिरहुत बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला गया। इसमें मगध ने तिरहुत को 3-0 से हराया। मगध की ओर से मैच का पहला गोल जर्सी नंबर-12 प्रदीप कुमार ने किया। वहीं मैच का दूस...