भभुआ, जुलाई 8 -- कई खेल प्रतियोगिताओं में भितरीबांध के छात्रों का रहा दबदबा रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के श्री नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय नौहट्टा में चल रही तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। निर्णायक मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, राकेश कुमार उपाध्याय, प्रमोद सिंह, रोहित कुमार, किरण कुमारी आदि थीं। इसकी व्यवस्था एवं तैयारी में हिमांशु शेखर पांडेय लेखपाल, राम आश्रय सिंह संसाधन शिक्षक, शशि प्रकाश संसाधन शिक्षक एवं अनिरुद्ध तिवारी शिक्षक ने अहम भूमिका निभाई। अंडर 14 वर्ष में 60 मीटर दौड़ में बालिका चांदनी कुमारी पुनाव प्रथम, धीरज कुमार भितरीबांध प्रथम, 600 मीटर दौड़ में राहुल कुमार पुनांव प्रथम, मधुबाला कुमारी बरली प्रथम, 100 मीटर दौड़ में अंडर 16 वर्ष में सुनील कुमार खजुरा प्रथम, मांडव...