बुलंदशहर, मई 7 -- बीबीनगर। नगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में बीबीनगर व अनूपशहर की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पछाड़ अपना कब्जा जमाया। मंगलवार को बीबीनगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय जनपदीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 17 बालक एवं बालिकाओं की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार व उप प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ी शारीरिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी बहुत मजबूत होते हैं। वह समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। पहला मैच अंडर 17 ब...