गाजीपुर, जनवरी 29 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र रकसहा स्थित कोहिनूर स्टेडियम में फुटबॉल के फाइनल मैच में बारा की टीम ने रकसहा को ट्राईब्रेकर में 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि समाजसेवी शहंशाह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय जाना और अजहर अंसारी ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। फुटबॉल मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहने के कारण निर्णायक मंडल ने ट्राईवेकर का फैसला लिया। जिसमें बारा ने 5-4 से जीत हासिल की। रेफरी ने बारा की टीम को विजेता घोषित किया। खेल में बारा की टीम में अबरार खान को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि रकसहा के आतिफ खा...