कुशीनगर, नवम्बर 2 -- कुशीनगर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिला खेल कार्यालय कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरुष फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। फुटबॉल में बलिया की टीम ने महराजगंज को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं कबड्डी में आजमगढ़ ने मऊ को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक बेदूपार इंटर कॉलेज सेवरही में हुआ, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक किसान पीजी कॉलेज तमकुहीरोड में आयोजित हुई। दोनों प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह किसान पीजी कॉलेज तमकुहीरोड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय उपस्थित रहे। क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार न...