कोडरमा, अक्टूबर 7 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत सोमवार को सीएम हाई स्कूल मैदान में दो रोमांचक फुटबॉल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गझंडी और छत्तरबर की टीमों के बीच खेल का रोमांच चरम पर रहा। गझंडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। पहले हाफ के केवल 5वें मिनट में देवदास ने गझंडी के लिए पहला गोल दागा, जबकि दूसरे हाफ के 10वें मिनट में अरुण ने दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी। दूसरे मैच में मोरियावां और तिलैया जूनियर की टीमों ने कड़ा मुकाबला किया। इस मैच में मोरियावां ने 1-0 से जीत हासिल की। निर्णायक गोल पहले हाफ में प्रवीण ने किया। टीम के खिलाड़ी प्रमेश्वर यादव, सिकंदर यादव, संजय पासवान और दिलीप राम ने निर्णायक भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मौके पर प्रमुख डॉ. सत्यनारायण यादव, राजेश सिंह,...