गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी में गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से चल रही यूथ लीग में शनिवार को अंडर-13 और अंडर-15 आयुवर्ग के मुकाबले हुए। दोनों वर्ग में कुल आठ मैच आयोजित हुए। अंडर-13 आयुवर्ग में पहला मैच मेम्फिस टाइगर फुटबॉल क्लब और यूपी प्राइड के बीच 1-1 गोल से ड्रॉ रहा। दूसरा मैच भी गाजियाबाद यूनाइटेड और इंडोएसी अकादमी के बीच 1-1 गोल से ड्रॉ रहा। तीसरा मैच में कीप इट अप 2-1 से और चौथे मैच में सेकंड किक ने 6-2 के स्कोर से जीत हासिल की। वहीं अंडर-15 आयुवर्ग में पहला मैच टीएनएम अकादमी ने 1-0 से जीता। दूसरा मैच सेकंड किक ने 1-0 से, तीसरा मैच इंडोएसी अकादमी ने 3-2 से और चौथा मैच विलेज स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने 4-2 के स्कोर से जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...