रामगढ़, सितम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। बाल विकास संघर्ष समिति स्पोर्टस एकेडमिक कसमार बंजी के तत्वाधान में फुटबॉल महा मुकाबला टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पक्षियाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार सीईपी चिफ टाटा स्टील वेस्ट बोकरो, आदित्य कुमार सिंह टीएसफ यूनिट हेड, सतेंद्र कुमार जेएलकेएम मांडू प्रखंड अध्यक्ष, अनिल महतो जेएलकेएम रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष, दिपेन्द्र कुमार जिला सह सचिव, मगन महतो सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर और बॉल को किक मार कर किया। उद्घाटन मैच कसियाडीह और बड़की गरगाली के बीच खेला गया। जिसमे बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कसीयाडीह ने गरगाली को 2-0 गोल से हरा कर खेल के अगले चक्र में जगह बनाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 10 सिंतबर को खेला जाएगा। जिसके मुख्य अतिथ...