सराईकेला, जनवरी 23 -- महिला वर्ग फाइनल मैच में इलिगाडा एफसी टीम बनी चैंपियन -कोल्हान क्षेत्र से 32 फुटबॉल टीमों ने लिया भाग खरसावां,संवाददाता। खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया पंचायत के सोनरो में इनुंग आखाडा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2026 संपन्न हो गई। फाइनल मैच में रावण एफसी को 1-0 से पराजित कर जय श्रीराम की टीम चैंपियन बनी। वहीं महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टारगेट एफसी टीम को 2-1 से पराजित कर इलिगाडा एफसी टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और फुटबॉल में किक मारकर किया। प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से 32 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल प्रति...