कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। कुशीनगर कंक्रीट फुटबॉल क्लब पडरौना के तत्वावधान में जिला स्टेडियम में 11 दिवसीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। 2 नवंबर से शुरू हुआ शिविर का समापन गुरुवार को किट व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी व क्लब के अध्यक्ष सेराज अहमद ने खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र बताया। 11 दिवसीय इस फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को फुटबॉल के विभिन्न तकनीकी कौशल, अनुशासन एवं टीम भावना का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के कोच खुर्शीद आलम ने खिलाड़ियों को बारीकियों के साथ फुटबॉल का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव संजय रावत व स्टेडियम फुटबॉल कोच राजू रहे। क्लब के अध्यक्ष सेराज अहमद ने प्रशिक्षण शिविर के समापन ...