मेरठ, मई 9 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में गुरुवार को सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग में खेली जा रही है। कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एसडी सदर और सेंट जोजफ के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जोजफ स्कूल ने एसडी सदर टीम को 3-2 से पराजित कर विजय हासिल की। सेंट जोजफ टीम की ओर से मुजाकिर, पीयूष ,अंकित ने गोल दागे, जबकि एसडी सदर की ओर से वंश व जतिन ने अपनी टीम के लिए गोल किए। अंडर 14 आयु वर्ग में सेंट जोजफ टीम ने 2-0 से एसडी सदर टीम को हराकर जीत दर्ज की। बालिका टीम से एकमात्र टीम आरजी कॉलेज की ही प्रतिभाग कर सकी। आरजी की टीम को विजयी घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता में मंडल स्तर के मैच बुलंदशहर में होंगे। विजेता टीम सेंट जोजफ को प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना ...