मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ। पहले दिन सुश्रुत हाउस ने पाणिनि हाउस को हराकर जीत दर्ज की। मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें सुश्रुत हाउस ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच आर्यभट्ट और चाणक्य हाउस के बीच हुआ। चाणक्य हाउस ने पहले पांचवें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली, लेकिन आठवें मिनट में आर्यभट्ट हाउस ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ के 15वें मिनट में आर्यभट्ट की टीम ने दूसरा गोल किया और मैच 2-1 से मैच जीत लिया। मैच से पूर्व प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। सुशील त्यागी, वाईपी सिंह, नितिन चौधरी रहीम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...